किसानों के लिए अलग बजट पेश करे योगी सरकार : जयंत चौधरी
गोरखपुर, पटेल जयंती पर राष्ट्रीय लोक दल की किसान मजदूर स्वाभिमान रैली में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत पटेल केंद्र और राज्य सरकार पर हमलावर दिखे। उन्होंने योगी सरकार से किसानों के लिए अलग बजट पेश करने की मांग की। इस मौके पर उन्होंने अधूरे वादे गिनाकर प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष को आड़े हाथों लिया।
जयंत चौधरी ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर पिछले साढ़े तीन साल में न तो केंद्र सरकार ने कुछ विशेष किया है और न ही छह महीने में योगी सरकार कुछ कर सकी है। प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करेंगे। आज कई फसलों में किसानों को एमएसपी भी नहीं मिल पा रही है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर किसान दलहन की खेती के लिए आगे आए। करीब 33 प्रतिशत दलहन उत्पादन बढ़ा, लेकिन किसानों को फसल की उचित कीमत नहीं मिल पा रही। विधानसभा चुनाव के दौरान जगह-जगह प्रधानमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गन्ना मूल्य का भुगतान 14 दिन में कराने का वादा किया था। ऐसा हो नहीं सका। सरकार ने गन्ना मूल्य में 10 रुपये की वृद्धि की। इससे फसल की लागत नहीं निकल पा रही है।
हमने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि अगर हम सरकार बनाएंगे तो राज्य स्तर पर किसान आयोग गठित करके किसानों के लिए अलग बजट पेश करेंगे। योगी सरकार को किसानों के दशा सुधारने के लिए इस तरह का कदम उठाना चाहिए। इस मौके पर जयंत चौधरी ने युवाओं से सरदार पटेल के बारे में पढ़ने की अपील की। गोरखपुर को पूर्वांचल की राजनीति का केंद्र बताते हुए कहा कि रालोद गोरखपुर उपचुनाव को लेकर विभिन्न धर्म निरपेक्ष दलों के संपर्क में हैं। सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए कुछ ने साथ देने का भरोसा दिया है।
कार्यक्रम को राष्ट्रीय सचिव त्रिलोक त्यागी, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामनेहर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा जायसवाल, पूर्वी जोन अध्यक्ष गंगा सिंह सैंथवार आदि ने संबोधित किया। संचालन प्रदेश महासचिव रजनीकांत मिश्र ने किया। अध्यक्षता डॉ. सुधाकर पांडेय ने की। मंडल अध्यक्ष नर्वदेश्वर तिवारी, जिलाध्यक्ष रमेश सिंह सैंथवार, महानगर अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव, संतोष कुमार मिश्र, अनिल पांडेय आदि मौजूद रहे।
News Link : http://www.amarujala.com/uttar-pradesh/gorakhpur/121509461075-gorakhpur-news
Latest Interviews
Hoping to reclaim lost ground in UP, Jayant Chaudhary takes charge of RLD
The son of Rashtriya Lok Dal (RLD) chief Ajit Singh has been criss-crossing western Uttar Pradesh, and has almost simultaneously effected a generational change in his party.
Read more...Events
- 16th April 2018- सद्भावना सम्मलेन को सम्भोधित करेंगे।
- 11th April 2018- शहीदों को श्रन्धांजलि अर्पित करेंगे।
- 31st Jan 2018- जनसभा।
- 21st Jan 2018- विशाल किसान मेला कार्यक़म में शामिल।
- 15th Sep 2017- श्रदांजलि सभा में शामिल होंगे।
- 14th Sep 2017- 'साझा विरासत बचाओ' सम्मलेन।
- 08th Sep 2017- शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देंगे।
- 18th Aug 2017- श्रंद्धाजलि कार्यक्रम में शामिल।
- 11th Aug 2017- शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देंगे।
- 01st Aug 2017- शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देंगे।